डीजीपी कर रहे थे बैठक, 100 मीटर की दूरी पर लुटेरे मचा रहे थे आतंक ..
बताया जा रहा है कि, अपराधी लूट की इस घटना को अंजाम दे ही रहे थे तभी ऑटो चालक द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के जुटने पर वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया तथा बाइक के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है.
- धोबी घाट मोहल्ले में अपराधी कर रहे थे लूट की कोशिश.
- लोगों के जुटने पर बाइक छोड़कर भाग निकले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जहां अतिथिगृह में बैठकर मातहतों को क्राइम कंट्रोल के बारे में बता रहे थे वहीं, दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट मोहल्ले में बाइक सवार अपराध कर्मियों के द्वारा एक ऑटो को लूटने का प्रयास किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि, अपराधी लूट की इस घटना को अंजाम दे ही रहे थे तभी ऑटो चालक द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के जुटने पर वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया तथा बाइक के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन 6:30 बजे ऑटो चालक अपनी ऑटो लेकर ज्योति प्रकाश चौक से नहर किनारे वाले रास्ते से होकर धोबीघाट मोहल्ले की तरफ जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट करनी शुरू कर दी. ऑटो चालक ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाना शुरू किया जिस पर स्थानीय लोगों ने चोरों को दौड़ा दिया. चोर बाइक छोड़कर गिरते पड़ते भाग निकले.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Post a Comment