मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने पहुंची खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव हरप्रीत कौर
ऐसे में सभी को यह चाहिए कि, इस अभियान की सफलता में सरकार का समर्थन करें तथा शराब दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए जल जीवन हरियाली को बचाने के लिए संकल्पित हों.
- लोगों से की मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील
- कहां कुरीतियों के विरोध में सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार सरकार की खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव हरप्रीत कौर शनिवार को बक्सर पहुंची. वह रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला का हिस्सा बनेंगी.मानव श्रृंखला के लिए उन्हें बक्सर का प्रभार दिया गया है.
इस दौरान जिला अतिथिगृह में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि, मानव श्रृंखला दहेज उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी तथा जल जीवन हरियाली अभियान के पक्ष में सरकार को समर्थन देने के लिए है. ऐसे में सभी को यह चाहिए कि, इस अभियान की सफलता में सरकार का समर्थन करें तथा शराब दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए जल जीवन हरियाली को बचाने के लिए संकल्पित हों.
उन्होंने कहा कि, वह भी मानव श्रृंखला का हिस्सा बन सरकार के अभियानों को बल देंगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिन में 11:30 से 12:00 तक मानव श्रृंखला में शामिल हो तथा कुरीतियों को मिटाने के संकल्प को और भी मजबूत करें.
Post a Comment