Header Ads

पवनी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज़, पहले मैच में ओराप ने बक्सर को रौंदा

जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि,यह टूर्नामेंट सात दिवसीय है.  प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें, पहला मैच बक्सर बनाम ओराप के खेला गया. पहले दिन के मैच में बक्सर को ओराप दो गोल से हरा दिया.

- सात दिवसीय फुटबॉल मैच में आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा
- न्यू फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में हुआ है आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: न्यू फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के द्वारा की गई. जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि,यह टूर्नामेंट सात दिवसीय है.  प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें, पहला मैच बक्सर बनाम ओराप के खेला गया. पहले दिन के मैच में बक्सर को ओराप दो गोल से हरा दिया.

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन ग्राम स्वराज के अध्यक्ष मृत्युंजय दुबे एवं पैक्स अध्यक्ष शिवधारी साह ने किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रुप में अधिवक्ता सह महर्षि च्यवन थर्मल पावर मजदूर संघ के  अध्यक्ष अश्विनी कुमार वर्मा मौजूद रहे.

मौके पर मृत्युंज दुबे ने कहा कि, ऐसे आयोजनों से गांव की छुपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है और वह सामने आती हैं. वहीं, पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि, फुटबॉल से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है. डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने फुटबॉल खेल को बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी बताया.

मौके पर उपसरपंच अवधेश सिंह, पिंटू यादव, रेफरी टुनटुन सिंह, नीरज कुमार ठाकुर, सुनील यादव, विजय कुमार, राजेश शर्मा, रमेश यादव, दीपक ठाकुर, मोहन सिंह, मनजी रजक, पवन सिंह, कृष्णा, ज्योति साह, मनोज गोंड, धर्मेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे.















No comments