स्वस्थ तथा स्वच्छ भारत को लेकर साइकिल यात्रियों का हौसला बढ़ाएंगे केंद्रीय मंत्री, लगाएंगे जन अदालत ..
साइकिल यात्रियों की हौसला अफजाई करने के साथ साथ लोगों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करेंगे. इस कार्यक्रम के पश्चात सांसद राजपुर विधानसभा के नागपुर पंचायत में जन अदालत लगाकर जनता की समस्याओं का निष्पादन करेंगे.
- स्वास्थ्य तथा स्वच्छता को लेकर निकाली गई साइकिल यात्रा
- जन अदालत लगाकर जनता की समस्याओं का करेंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छता तथा स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए देशव्यापी साइकिल यात्रा निकाली गई है. सोमवार को बक्सर में स्वस्थ्य व स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भारत साइकिल यात्रियों के कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह साइकिल यात्रियों की हौसला अफजाई करने के साथ साथ लोगों को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करेंगे. इस कार्यक्रम के पश्चात सांसद राजपुर विधानसभा के नागपुर पंचायत में जन अदालत लगाकर जनता की समस्याओं का निष्पादन करेंगे. 25 दिसंबर को श्री चौबे बक्सर में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके उपरांत पटना में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.
Post a Comment