नवोदय विद्यालय की वर्ग नवम की इंट्रेंस परीक्षा सम्पन्न ..
परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए विद्यालय के 13 कक्षाओं में परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. वहीं, निगरानी में विद्यालय के ही शिक्षक व शिक्षिकाओं को लगाया गया था.
- दो सीटों के लिए 248 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन.
- 201 उपस्थित 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर की नौंवी कक्षा की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए थे. मौके पर पुलिस बल के साथ बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज प्रसाद को दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया था. केंद्राधीक्षक सुरेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि, विद्यालय के नौंवी कक्षा में खाली दो सीटों के लिए कुल 248 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.
जवाहर नवोदय विद्यलय को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा में 201 छात्र ही परीक्षा में भाग लिए वहीं, 47 छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा हॉल में पर्याप्त वीक्षकों की तैनाती की गई थी. परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए विद्यालय के 13 कक्षाओं में परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. वहीं, निगरानी में विद्यालय के ही शिक्षक व शिक्षिकाओं को लगाया गया था.
परीक्षा के सफल संचालन में प्राचार्य सहित उप प्रा चार्य अजय कुमार आजाद, एम.ए.अंसारी, पी. अवस्थी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान भरपूर रहा.
Post a Comment