Header Ads

इंटरमीडिएट परीक्षा: किसी को नहीं रास आया संगीत, तो किसी ने किया भूगोल से किनारा, 121 परीक्षार्थी रहे परीक्षा से दूर ..

केवल 100 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके. इस प्रकार 5 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. दूसरी पाली में 6578 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे. जबकि, 6462 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए इस प्रकार कुUल 116 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

- प्रथम पाली में संगीत तथा द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा थी आयोजित.
- नहीं सामने आया कदाचार का कोई भी मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा छठवें दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई. पहली पाली में संगीत तथा दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा आयोजित थी. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, छठवें दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में डुमरांव तथा बक्सर मिलाकर सभी 25 केंद्रों पर जहां 105 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे वहीं, केवल 100 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके. इस प्रकार 5 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. दूसरी पाली में 6578 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे. जबकि, 6462 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए इस प्रकार कुल 116 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

बता दें कि, इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा बक्सर तथा डुमरांव के कुल 25 केंद्रों पर आयोजित की गई है जो कि, आगामी 13 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा को लेकर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं, दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता की टीम नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रही है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है. परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. परीक्षा शुरू होने के पूर्व केंद्रों में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की अच्छे ढंग से जांच की जा रही है. इंटर की परीक्षा में इस बार बक्सर तथा डुमरांव मिलाकर कुल चार मॉडल केंद्र बनाए गए हैं. जहां बालिकाएं परीक्षा दे रही हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाली छात्राओं पर पुष्प वर्षा तथा तिलक लगाकर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. जबकि, परीक्षा केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है. इसके साथ ही सभी 25 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू है.















No comments