Header Ads

नगर परिषद उपचुनाव को मतदान शुरु, 10:30 बजे तक 20 फीसद मतदान ..

उन्होंने बताया कि, मतदान एवं मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं, निषेधाज्ञा भी लगाई गई है. इसके साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जानी है.

- मतदान के लिए बनाए गए हैं चार काउंटर, बक्सर में 4483 तथा डुमरांव में 1527 है कुल मतदाताओं की संख्या.
- अधिकारी कर रहे हैं बूथों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद उपचुनाव को लेकर बक्सर तथा डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र में मतदान शुरु हो गया है. निर्धारित समय सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई. सुबह साढ़े 10 बजे तक 20 फीसद मतदान की सूचना है. चुनाव को लेकर शनिवार को जहां मॉक पोल कराया गया वहीं, दूसरी तरफ मतदान तथा मतगणना केंद्र की विधि व्यवस्था भी दुरुस्त की गई. जानकारी देते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, नगर के एमपी हाई स्कूल तथा नगर परिषद कार्यालय में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, मतगणना के लिए उनके कार्यालय में अवस्थित हॉल की बैरिकेडिंग की गई है जहां, मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, मतदान एवं मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं, निषेधाज्ञा भी लगाई गई है. इसके साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जानी है.

एसडीएम ने बताया कि, सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान की समयावधि निर्धारित है वहीं, संध्या 5 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि, तकरीबन एक से डेढ़ घंटे में परिणाम सामने होगा.

बताते चलें कि, बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 एवं 27 के वार्ड पार्षदों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जा रहा है. वार्ड संख्या 13 में जहां चार वहीं वार्ड संख्या 27 में पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि, वार्ड संख्या 13 के पार्षद का चुनाव करने के लिए 2783 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसके साथ ही वार्ड संख्या 27 में 1618 मतदाता मतदान कर अपना पार्षद चुनेंगे. इसके साथ ही डुमरांव में वार्ड संख्या 2 के लिए 1527 मतदाता मतदान करेंगे. जहाँ मैदान में दो प्रत्याशी खड़े हैं.















No comments