Header Ads

Buxar Top News: पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या !

रविवार की दोपहर में घर के एक कमरे में अपने आप को बंद कर रस्सी के सहारे खुदकुशी कर ली.

- विक्षिप्त बताया जा रहा है मृत्यु युवक.
- ग्रामीण सूत्रों ने बताया पारिवारिक विवाद है आत्महत्या का कारण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पारिवारिक विवाद से तंग आकर  एक युवक के आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला धनसोई थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के दुल्फा पंचायत अंतर्गत करमा गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है. जो पूर्व से मानसिक रूप से विक्षिप्त था तथा जिसका इलाज चल रहा था. रविवार की दोपहर में घर के एक कमरे में अपने आप को बंद कर रस्सी के सहारे खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों के अनुसार खुदकुशी का कारण घरेलू कलह है जो कई दिनों से चल रहा है. दूसरी तरफ मामले को लेकर गांव में चर्चाओं का माहौल गर्म है.













No comments