Buxar Top News: शराब की तस्करी पर टूटा पुलिस का कहर, उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार !
युवक को रोक कर उसकी तलाशी लगी गयी तो, उसके पास से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.
- राजपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता.
- शराब तस्कर पर हुई कार्रवाई के बाद तस्करों के बीच मचा हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित यूपी-बिहार को जोड़ने वाली देवल पुल पर जांच अभियान चलाया. जहां एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार युवक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खरहना गांव का रहने वाला सुरेश कुमार बताया जाता है. राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया यूपी-बिहार के बार्डर देवल पुल पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान एक युवक को बाइक से आ रहा था. युवक को रोक कर उसकी तलाशी लगी गयी तो, उसके पास से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
Post a Comment