Buxar Top News: बिहार सरकार के खिलाफ 24वें दिन भी जारी रही गृह रक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आदेशानुसार जिला समादेष्टा बिहार रक्षावाहिनी कार्यालय बाजार समिति रोड स्थित परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल 24वें दिन भी जारी रही । जिलाध्यक्ष जागबली सिंह के नेतृत्व में धरना शांतिपूर्ण चला। उन्होने कहा कि सरकार गृहरक्षको के साथ र्दुव्यवहार कर रही है। जो गृहरक्षको के लिए घातक साबित हो रही है। गृहरक्षको के हित में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को शीघ्र लागू करें। मौके पर ब्रहम्देव सिंह, श्रीभगवान सिंह, चित्रकूट सिंह, रामजी राम, भरत सिंह, रामप्रवेश सिंह, इन्द्रदेव पंडित, श्यामलाल पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, विजय वर्मा, शिवनाथ यादव, योगेन्द्र सिंह समेत अनेको गृहरक्षक शामिल रहे।
Post a Comment