Header Ads

50 हज़ार पेड़ लगाने की योजना का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ ..

मत्स्य पुराण का जिक्र करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि इसमें लिखा गया है कि 10 पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है. इस रहस्य को हम सभी को समझना है. उन्होंने कहा कि मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वस्थ हवाएं, प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलना तभी संभव है. 

- बोले केंद्रीय राज्य मंत्री, एक पौधा दस पुत्र समान.
- गंगा किनारे लगाए जाएंगे 50 हज़ार पौधे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने द्वारा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बक्सर गंगा नदी किनारे मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया. मेगा पौधारोपण कार्यक्रम के आर्ट ऑफ लिविंग बक्सर ग्रो ट्री डॉट कॉम एवं आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों की मदद से  50 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि यह पुण्य का कार्य है. आने वाले पीढ़ी के लिए इस तरह के सौगात हम सभी को देना होगा. जिससे पर्यावरण संरक्षित हो, शुद्ध हवाएं मिले. मत्स्य पुराण का जिक्र करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि इसमें लिखा गया है कि 10 पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है. इस रहस्य को हम सभी को समझना है. उन्होंने कहा कि मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वस्थ हवाएं, प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलना तभी संभव है. जब हम अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होंगे. पेड़ पौधों के साथ साथ घर व सार्वजनिक  जगहों पर गंदगी न फैलाएं इसका भी संकल्प लेना है. प्रदूषण न फैले इसका ध्यान रखना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से पेड़ पौधे बचाने पृथ्वी को संवारने स्वस्थ रहने के लिए अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया. इसे जन जागरूकता आंदोलन के रूप में प्रतिष्ठित करने पर बल देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि घर में परिवार में सामाजिक स्तर पर कोई भी कार्य शुरू करने से पहले पौधे लगाएं उपहार में पौधों का ही वितरण करें.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मिलजुलकर शहर को हरा-भरा बनाना है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने को हर किसी को प्राथमिकता में रखने की जरूरत है. पर्यावरण प्रदूषण मुक्त है तो इसका स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.  इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता परशुराम चतुर्वेदी, दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी, तौकीर अंसारी, प्रियरंजन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.









1 comment:

  1. इसके लिए कितनी राशि का प्रावधान है महोदय! 50000 पेड़ लग जाएं तो जिले का वातावरण शुद्ध हो जाएगा और आपको 500000 पुत्रों का संख्याबल भी। 😁😀

    ReplyDelete