गिरफ्तारी देने पहुँचे सदर विधायक, थाने में मचा हड़कंप ..
कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार तानाशाह हो गई है. मोदी सरकार के इशारे पर ही यूपी सरकार के द्वारा प्रियंका गांधी को वहां जाने से रोका गया है. जब तक प्रियंका गांधी को वहां से रिलीज नही किया जाता है. हम थाने में ही बैठे रहेंगेऔर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
- प्रियंका गाँधी की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित हैं कांग्रेस नेता.
- थाने में डटे नेताओं ने कहा, जारी रहेगा संघर्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी की आंच अब उत्तरप्रदेश के साथ ही बिहार के बक्सर जिला में भी पहुँच गई है. प्रियंका गाँधी की गिरफ्तारी के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएन चौबे के नेतृत्व में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ दर्जनों कांग्रेस नेता ने नगर थाना में अपनी गिरफ्तारी देने पहुच गए. इस दौरान नगर थाना में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. अपनी गिरफ्तारी देने पहुँचे सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार तानाशाह हो गई है. मोदी सरकार के इशारे पर ही यूपी सरकार के द्वारा प्रियंका गांधी को वहां जाने से रोका गया है. जब तक प्रियंका गांधी को वहां से रिलीज नही किया जाता है. हम थाने में ही बैठे रहेंगेऔर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
वहीं थाने में पहुचे कांग्रेसी नेता गोपाल त्रिवेदी ने मोदी सरकार के खिलाफ थाने में ही नारेबाजी करते हुए बताया कि, हमारे नेता को गिरफ्तार कर मोदी जी ने अपने तानाशाही का परिचय दिया है. अगर जल्द ही हमारे नेता को नही छोड़ा गया तो उग्र प्रदर्शन से लेकर चक्का जाम करने के लिए हम मजबूर हो जाएंगे.
गौरतलब हो कि, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में हुए हिंसा में मारे गए लोगो के परिजनों से मिलने जा रही थी. प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद देश भर में कांग्रेस नेताओं के बीच आक्रोश है.
मौके पर स्नेहाशीष वर्धन, अशोक पांडेय, राहुल चौबे, राकेश तिवारी, कमलेश पाल समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
Post a Comment