ताबड़तोड़ गोलीबारी से एक बार फिर दहला भीखमपुर ..
उन्होंने इस बात से इंकार किया तथा दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा दिया. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- वर्चस्व दिखाने की कोशिश में एक पक्ष पर लग रहा गोलियां चलाने का आरोप.
- मामले में पुलिस ने दिखाई तत्परता मौके पर सदल बल पहुंचे एसडीपीओ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को हुई शिक्षक की हत्या के बाद दहला भीखमपुर शनिवार को एक बार फिर गोलियों के तरफ से दहल उठा. सूत्रों की माने तो यादव परिवार के लोगों के द्वारा अपना वर्चस्व दिखाने के लिए गोलीबारी की जा रही थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए तथा आनन-फानन में स्थानीय थाने की पुलिस के साथ एसडीपीओ सतीश कुमार स्वयं मौके पर पहुंच गए. मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली थी बताया जा रहा है कि यादव परिवार की तरफ से गोली चलाई गई थी. हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया तथा दूसरे पक्ष के लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा दिया. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें की, भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को स्थानीय निवासी शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह को गोली मार दी गई थी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है.
Post a Comment