Header Ads

बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला ..

शिक्षकों पर अत्याचार, हत्या, लूट, बलात्कार और दरिद्रता से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची है. मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सरोज राजभर ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार से संभल नहीं रहा है.


- ज्योति प्रकाश चौक पर फूंका गया पुतला
- कहा, विधि व्यवस्था सभाल नहीं है नीतीश के वश में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. 

मौके पर पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार संवेदनहीनता और निकम्मेपन के कारण आज अपना बिहार एक बार फिर बुरी तरह बदनाम हो रहा है. शिक्षकों पर अत्याचार, हत्या, लूट, बलात्कार और दरिद्रता से चारों ओर त्राहि-त्राहि मची है. मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष सरोज राजभर ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार से संभल नहीं रहा है. बिहार में अब लगातार बलात्कार एवं हत्या हो रही है. बक्सर के लोग परेशान है यही नहीं यहां मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव है. बिजली, पानी तथा जल निकासी की समस्या यहां चरम पर है.

मौके पर युवा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निकेश, सरोज राजभर, रवि सिन्हा, संजीव मिश्रा, दीनानाथ कुमार चौधरी बच्चन चौधरी, हीरालाल, अजीत यादव, मानसी भारती, रमेश राजभर, शिव शंकर राजभर, सुरेश सुरेंद्र भारती, रामाकांत खरवार, तथा अशोक राज उपस्थित रहे.










No comments