Header Ads

कई स्तरों पर हो रहे दोहन को लेकर वार्ड सदस्यों ने बुलंद की आवाज ..

सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की दिशा में वरीय अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रयास नहीं किया गया तो वार्ड महासंघ अगली बैठक में आंदोलन की तिथि घोषित करेगा. 

- कहा, सात निश्चय योजना में खड़ा किया जा रहा व्यवधान
- काजीपुर मुखियाबक द्वारा झूठे मामले में फंसाने के प्रयास की निंदा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  कालरात्रि मंदिर सिमरी के प्रांगण में शुक्रवार को वार्ड महासंघ के सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसमें कई स्तर पर हो रहे वार्ड सदस्यों के दोहन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि डमडम राय व मंच संचालन दिनेश तिवारी ने किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में मुखिया और पंचायत सचिवों द्वारा तरह -तरह के व्यवधान खड़े किए जा रहे हैं. इस होड़ में स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था भी शामिल है. प्रखंड नाजिर द्वारा मापी पुस्तिका कनीय अभियंता को नहीं दिया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.


वहीं, पड़री पंचायत के उप मुखिया अजीत तिवारी ने कहा कि एक साल पूर्व राशन केरोसिन के लिए प्रखंड मुख्यालय में आम जनता से फॉर्म भरवाया गया. लेकिन, आज तक उसका निर्गत नहीं होना जनता के प्रति पदाधिकारियों की नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करता है. वार्ड महासंघ इस मामले में चुप नहीं बैठेगा. ललटू पाठक ने कहा कि स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करानेवाले वार्ड सदस्यों को प्रशासनिक बैठकों में दरकिनार करना चिताजनक है. इस पर सदस्यों को यथोचित निर्णय लेना चाहिए. इसके अलावा काजीपुर पंचायत के तीन वार्ड सदस्यों को झूठे मुकदमे में फंसाने के किए गए कुत्सित प्रयास की सारे सदस्यों ने निदा की. अंत में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की दिशा में वरीय अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रयास नहीं किया गया तो वार्ड महासंघ अगली बैठक में आंदोलन की तिथि घोषित करेगा. बैठक में इम्तियाज अंसारी, मनीराम सिंह, रविदर पाल, राजेश गुप्ता, जवाहिर भर, पिटू पासवान, बेबी देवी सहित सारे वार्ड सदस्य मौजूद थे.










No comments