Header Ads

शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि वितरण को लेकर आयोजित हुई बैठक ..

जिसके अंतर्गत राजपुर प्रखंड के नागपुर पंचायत मे आवास सहायक शिवानंद योजना के अंतर्गत जियो टैगिंग  और प्रोत्साहन राशि पर चर्चा की गई. मुखिया अमित कुमार ने कहा कि योजना के तहत सभी को लाभ मिले, तथा कोई एक व्यक्ति दुबारा लाभ न ले.
बैठक करते लोग

- सभी पंचायतों में कैंप लगाकर बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि.
- मुखिया ने कहा, सभी व्यक्तियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि.

बक्सर टाप न्यूज, बक्सर: लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को लेकर हो रही देरी पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में लाभुकों के खाते में कैम्प लगाकर योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि देने का कार्य जोर- शोर से किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राजपुर प्रखंड के नागपुर पंचायत मे आवास सहायक शिवानंद योजना के अंतर्गत जियो टैगिंग  और प्रोत्साहन राशि पर चर्चा की गई. मुखिया अमित कुमार ने कहा कि योजना के तहत सभी को लाभ मिले, तथा कोई एक व्यक्ति दुबारा लाभ न ले जिसकी जिम्मेदारी पंचायत के सभी वाड सदस्य को दी गई. मौके पर उषा कुमारी , कृषि समन्वय महिपाल राय, पुरुषोत्तम राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.









No comments