जान बचाने के लिए पानी में सांस रोक कर छिपे रहे शिक्षक, निकलते ही मारी सिर में गोली ..
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं पहुंच गए तथा किसी भी तरह समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि मामले में एसपी उन्हें सख्त रुख अख्तियार किया है. जिसके बाद विभिन्न जगहों से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मौके पर लोगों से बातचीत करते एसपी |
- 3 दिन पूर्व भी हुई थी गोलीबारी की घटना, स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में था आक्रोश.
- घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने लिया जायजा,कई हिरासत में .
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में गोली का शिकार हुए शिक्षक ने पहले जान बचाने के लिए काफी प्रयास किए. हालांकि, वह में असफल रहे और अपराधियों की गोली का शिकार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया लोगों का कहना था कि मामले की जानकारी पूर्व से ही पुलिस को होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो-तीन दिन पूर्व भी दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में गोलियां चली थी. मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने विशेष सक्रियता नहीं दिखाई जिसके कारण आज यह घटना हो गई. हालांकि, बाद में मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा स्वयं पहुंच गए तथा किसी भी तरह समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि मामले में एसपी उन्हें सख्त रुख अख्तियार किया है. जिसके बाद विभिन्न जगहों से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द मामले में अभियुक्तों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है.
घटनास्थल पर शव के साथ बैठे लोग |
पानी में छिप कर जान बचाने की कोशिश:
बताया जा रहा है कि निवासी शिक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह स्कूल जाने से पहले खेत पर गए हुए थे. अभी खेतों में धान की रोपाई का समय चल रहा है. चांदू डेहरा के समीप स्थित खेत पर जैसे ही पहुंचे कि पहले से घात लगाए विपक्षी हथियार लेकर आ धमके. अनहोनी की आशंका को भांप शिक्षक भागने लगे और इस दौरान खेतों की पटवन के लिए बने करहा में गिर गए.
हमलावरों के सिर पर खून सवार था और वे लगातार गाली देते हुए मार देने की बात कर रहे थे. शिक्षक जान बचाने के लिए किसी तरह पानी के अंदर ही सांस रोक छिपे रहे. जब सांस अधिक देर तक रोक पाने में सक्षम नहीं हो सके तो सिर को पानी से बाहर निकाला और जैसे ही हमलावरों की नजर उन पर पड़ी उन लोगों ने सिर पर निशाना साध गोली चला दी. मृतक के पिता विजय नारायण सिंह के मुताबिक पहली गोली मिस फायर हो गई थी. तभी दूसरी गोली सीधे सिर में लगी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. दूसरा छोटा भाई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत है. घटना के बाद शिक्षक की पत्नी का लगातार रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं.
तीन दिन पहले भी भूमि विवाद पर हुई थी फायरिग:
काफी दिनों से शिक्षक के परिवार तथा गांव के ही अन्य व्यक्ति के साथ किसी जमीन का विवाद चल रहा था. इसको लेकर दो-तीन दिन पहले भी फायरिग हुई थी. दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई इस फायरिग में किसी को चोट नहीं आई थी. हालांकि, इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी. लेकिन, समय से पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई. जिससे शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे ही घटना को अंजाम दे दिया गया. इस हत्या की घटना से पीड़ित परिवार में जहां भय व्याप्त है. वहीं, गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है. लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर छापेमारी में जुट गई है. मौके पर जिला के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए थे.
मृतक की पत्नी को प्रशासन दे नौकरी - शिक्षक संघ :
"मध्य विद्यालय कटरिया के शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर देने के बाद मृतक की पत्नी और चार बच्चों के समक्ष जीवन यापन की समस्या आ गई है. प्रशासन मृतक की पत्नी को नौकरी दें." उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कही.उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि विधवा पत्नी एवं बच्चों के जीवन-यापन के लिए नौकरी मुहैया करायी जाए. मध्य विद्यालय कटरिया के नियोजित शिक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह के हत्या की सूचना पाकर शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा. जहां परिवार के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही अविलंब नौकरी तथा सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया.
Post a Comment