Buxar Top News: वीडियो: बक्सर में जब शर्मसार हुई इंसानियत तो पप्पू यादव ने पूछा, आखिर क्यों हो रहा है हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन?
उन्हें यह आदेश दिया गया था कि रविवार को भी स्कूल खोलना है और मानव श्रृंखला के लिए सभी बच्चों को बुलाना है.देखें वीडियो:
- हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जबरदस्ती खुलवाए गए थे सरकारी स्कूल.
- 3 से 5 साल के बच्चों से लगवाई जा रही थी मानव श्रृंखला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानव श्रृंखला को लेकर एक और जहां हाई कोर्ट ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती मानव श्रृंखला में भागीदार नहीं बनाया जाए. वही बक्सर में इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह खुलासा तब हुआ जब जेल में बंद नंदन गांव के कैदियों से मिलने के बाद पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समीप के ही एक विद्यालय में गए. वहां उन्होंने देखा कि 3 से 5 वर्ष तक के बच्चे स्कूल में पहुंचे हुए है. सभी बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे. पूछने पर बच्चों ने बताया कि वह मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं स्कूल में उन्हें मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए बुलाया गया था. इस बाबत जब उन्होंने स्कूल के एक शिक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें यह आदेश दिया गया था कि रविवार को भी स्कूल खोलना है और मानव श्रृंखला के लिए सभी बच्चों को बुलाना है. इसीलिए उन्होंने ऐसा किया ठंड से ठिठुरते हुए बच्चों को देखकर द्रवित हुए सांसद ने अपना शॉल उतारकर बच्चों को दे दिया. उनको देखकर उनके पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी ठंड से ठिठुरते बच्चों को अपने-अपने शॉल दिए. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यही सरकार का चाल और चरित्र है. उन्होंने सीधा सवाल किया कि आखिर कैसे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है?
Post a Comment