Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बक्सर में पप्पू यादव के बिगड़े बोल, "कंस" और "रावण" की सरकार बनवा रही है "दानव श्रृंखला", इसी बहाने चोर माफिया छिपा रहे हैं चोरी !

मानव श्रृंखला लगानी ही है तो भ्रष्टाचार और गरीबी बेरोजगारी के विरुद्ध लगाई जाए.

 - कहा- आम आदमी के संपूर्ण विकास के बगैर नहीं संभव है सुधार. 
 - गरीबी बेरोजगारी के विरुद्ध लगाई जाए मानव श्रृंखला.
देखें वीडियो:

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को केंद्रीय कारा में बंद नंदन गांव के कैदियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला को दानव श्रृंखला बताते हुए कहा कि कंस और रावण मिलकर इस श्रृंखला का निर्माण करा रहे हैं. इस श्रृंखला में सभी चोर और माफिया अपना सहयोग दे रहे हैं. और अपनी चोरीयां छिपाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला लगानी ही है तो भ्रष्टाचार और गरीबी बेरोजगारी के विरुद्ध लगाई जाए. उन्होंने कहा कि समाज सुधारने के लिए आज के परिपेक्ष्य में कोई दयानंद सरस्वती और राजा राममोहनराय बनने की जरूरत नहीं है बल्कि आम आदमी को रोटी कपड़ा मकान और रोजगार देकर समाज को सुधारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी के संपूर्ण विकास के बगैर समाज सुधार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सभी चोर और माफिया सरकार को खुश करने के लिए मानव श्रृंखला में लगे हुए हैं.













No comments