Header Ads

पकड़े गए 23 ओवरलोडेड बालू ट्रक, अधिकारियों ने कहा- नहीं चलने देंगे मिलीभगत का खेल ..

अवैध कारोबारियों में भय का नहीं होना इस बात को दर्शाता है कि इसमें मिलीभगत का खेल भी खूब चल रहा है. जिसके विरुद्ध अलग ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामले में दोषी किसी भी पदाधिकारी अथवा अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा

- एसडीएम-डीएसपी के औचक अभियान में मिली सफलता.

- पकड़े गए ट्रकों को किया गया राजपुर पुलिस के हवाले.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सदर अनुमंडलाधिकारी तथा सदर आरक्षी उपाधीक्षक के संयुक्त अभियान में मंगलवार को ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया. औचक रूप से की गई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने कुल 23 ट्रकों को जब्त कर उनपर जुर्माना करने का आदेश जारी किया गया है.

इसकी जानकारी देते सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी संख्या में बालू लदे ओवरलोड ट्रक यूपी के लिए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में तत्काल सदर डीएसपी सतीश कुमार के साथ विशेष पुलिस दस्ता को लेकर उनके द्वारा राजपुर जाकर छापेमारी की गई. जहां मौके पर एक कतार से 23 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की घेराबंदी करते हुए उन्हें जब्त कर लिया गया. जांच में सभी ट्रकों को ओवरलोड पाते हुए उन पर जुर्माना लगाने का आदेश खनन विभाग को देते हुए सारे ट्रक राजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 19 दिसम्बर को भी ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 34 ट्रकों को जब्त करते हुए उनपर जुर्माना किया गया था. बावजूद इसके बालू के अवैध कारोबारियों में भय का नहीं होना इस बात को दर्शाता है कि इसमें मिलीभगत का खेल भी खूब चल रहा है. जिसके विरुद्ध अलग ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मामले में दोषी किसी भी पदाधिकारी अथवा अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
























No comments