सूबे में किसानों की स्थिति दयनीय- वीरेंद्र सिंह राठौर
श्री राठौर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बेबस, लाचार युवा बेरोजगार हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं. बिहार में को-ऑपरेटिव की लचर व्यवस्था ने किसानों की कमर को तोड़ने का काम किया है
- किसान महासम्मेलन को कांग्रेस कर रहे जनसंपर्क लगा रही चौपाल.
- मंगलवार को प्रदेश नेताओं के साथ जिले के नेताओं ने किया गाँवों का दौरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को धनसोई के लोधास में किसान चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना गया. चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बीरेन्द्र राम तथा संचालन संजय कुमार पाण्डेय ने किया. चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव बीरेन्द्र सिंह राठौर और पार्टी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षबर्द्धन उपस्थित रहे.
श्री राठौर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बेबस, लाचार युवा बेरोजगार हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं. बिहार में को-ऑपरेटिव की लचर व्यवस्था ने किसानों की कमर को तोड़ने का काम किया है. यूरिया के लिए किसानों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. पूरे बिहार में छह महीने से कांग्रेस का दौरा जारी है. पूरे सूबे में किसानों की सबसे दयनीय स्थिति है. पूर्व में किसी भी किसान से गेहूं का एक दाना तक नहीं खरीदा गया. जबकि, एनडीए गठबंधन की सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1740 रुपया निर्धारित किया गया था. लेकिन, किसानों को मात्र बारह सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं बेचना पड़ा. आज सभी किसानों के फसल की कटाई पूरी हो चुकी है. लेकिन, सूबे की सरकार द्वारा अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की जा रही है. उन्हेंने कहा कि तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर वहां की सरकार द्वारा 48 घंटे के अंदर किसानों के कर्ज को माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उस दिन किसान भाइयों को अपनी फसलों को औने-पौने दाम पर नहीं बेचने पड़ेंगे. पंजाब हरियाणा की तर्ज पर सौ प्रतिशत किसानों से उनकी फसल सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.
इस मौके पर कांग्रेस डॉ सत्येन्द्र ओझा, पंकज उपाध्याय, राहुल चौबे, लक्ष्मण उपाध्याय, अनिमेष, पीयूष चौबे, साधना पाण्डेय, श्वेता पाठक, नंदकिशोर लाल, लक्षमण उपाध्याय, अजय ओझा, प्रतिभा सिंह, जवाहर दूबे, मनोज ओझा, कामेश्वर पाण्डेय, बंटी उपाध्याय, मदन उपाध्याय, संजय यादव सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.
दूसरी तरफ सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सिमरी प्रखंड के खरहाटांड़ तथा ब्रह्मपुर के कैथी गांव में किसान चौपाल में किसानों को संबोधित किया तथा महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया.
मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, वरिष्ठ नेता टीएन चौबे, विभोर कुमार द्विवेदी बलिराज ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment