कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री के विरुद्ध दिया आपत्तिजनक बयान, गर्म हुआ राजनीतिक माहौल ..
श्री धीरज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उनकी जुबान खूब फिसली और नीतीश कुमार को भ्रष्ट नेताओं के सरदार बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी
- प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के नेता की फिसली जुबान.
- सीटों के बंटवारे पर भी कहा, चलेगी हमारी मर्जी,.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनाव आते हैं नेताओं की बयानबाजी से सर्द मौसम में भी राजनीति माहौल गर्म होने लगा है. इसी क्रम में बक्सर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रावण की संज्ञा दी है वहीं प्रधानमंत्री के लिए भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बिहार में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. चौकीदार चोर है और नीतीश कुमार उसके भाई बनकर लूट रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान श्री धीरज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उनकी जुबान खूब फिसली और नीतीश कुमार को भ्रष्ट नेताओं के सरदार बताते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रावण ज्ञानी था उसी तरह नीतीश कुमार भी एक इंजीनियर हैं और ज्ञानी पुरुष हैं, पर बिहार के लिए वो रावण बनकर इसका खून चूस रहे हैं ऐसे में आगामी चुनावों में कांग्रेस ही उनका सफाया करेगी उन्होंने बताया कि आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया तो वो भाजपा को पच नहीं रहा है. जबकि भाजपा राज में कितने ही व्यापारियों तथा उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए गए.
सीटों के बंटवारे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में हैं और उनके नेता राहुल गांधी ही लोकसभा सीटों में सहयोगी दलों की भगीदारी तय करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय दल है और वह पांच सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है और चालीस सीटों पर भी, यह फैसला वह खुद करेगी.
बक्सर में दो दिवसीय किसान चौपाल कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे श्री धीरज मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन तथा सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
बक्सर में इस क्रम में कांग्रेस नेता ने सीधे-सीधे पीएम मोदी का नाम लिया। इधर, कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस राजनीति में सौम्य भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकती, जब से जनता ने उसे सत्ता से बाहर किया है वह बौखलाहट में है और राजनेताओं पर अभद्र भाषा बोल अपना असली संस्कार उजागर कर रही है।
Post a Comment