Header Ads

दहेज की माँग को लेकर फौजी पति ने पत्नी को छोड़ा, ससुरालियों ने किया पहचानने से इंकार ..

थक-हारकर कर पीड़ित पत्नी अपने ससुराल पहुंची जहां ससुराल वालों ने  उसे पहचानने से ही इंकार कर दिया. हैरान-परेशान महिला बक्सर पहुंची तथा मामले को सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच रख सुलझाने का प्रयास किया जाने लगा. इसी बीच उसके पति द्वारा लड़की को कई बार धमकी भी दिलवाई गई. 

- मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
- पति समेत धमकी देने वालों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद दहेज के लिए पत्नी को छोड़ देने का एक मामला प्रकाश में आया है. दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों द्वारा पति को छोड़ देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता  की शिकायत पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. 

इस संदर्भ में महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी ने बताया कि नगर थानाक्षेत्र के छोटकी सारीमपुर निवासी पीड़िता युवती का प्रेम विवाह 23 मार्च 2019 को सिमरी सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा निवासी कमल मिश्र के पुत्र चंदन कुमार के साथ संपन्न हुआ था. चंदन कुमार मिश्र  फौजी है तथा शादी के बाद तकरीबन 10 दिनों के बाद ही वह अपने ड्यूटी पर जाने लगा इसी क्रम में उसने अपनी पत्नी को बक्सर स्थित ससुराल लाकर छोड़ दिया और कहा कि छुट्टी से आने के बाद  पुनः ससुराल लेकर जाऊंगा. इसी बीच  पति ने फोन पर ही विवाहिता से दहेज की मांग कर दी और कहा कि यदि वह दहेज के रूप में अपने पिता का मकान उसके नाम नहीं करवाएगी तो वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा. साथ ही साथ पति ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया.  थक-हारकर कर पीड़ित पत्नी अपने ससुराल पहुंची जहां ससुराल वालों ने  उसे पहचानने से ही इंकार कर दिया. हैरान-परेशान महिला बक्सर पहुंची तथा मामले को सामाजिक स्तर पर लोगों के बीच रख सुलझाने का प्रयास किया जाने लगा. इसी बीच उसके पति द्वारा लड़की को कई बार धमकी भी दिलवाई गई. मामले को लेकर उसने पति समेत अन्य 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.









No comments