Header Ads

गणतंत्र दिवस को लेकर जमकर हो रहा पूर्वाभ्यास ..

मौके पर अधिकारी जवानों तथा स्कूली बच्चों को सही मार्ग दर्शन कराते रहे. उधर, पांडेयपट्टी स्थित लोयोला स्कूल समेत विभिन्न निजी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.

- किला मैदान के अतिरिक्त निजी विद्यालयों में भी हो रहा पूर्वाभ्यास
- किला मैदान में आज भर होगा पूर्वाभ्यास, 26 को फाइनल टेस्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होने वाले परेड का शुक्रवार को भी विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया. सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में आयोजित पूर्वाभ्यास में जवानों के साथ ही एनसीसी, स्काउट और विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे. मौके पर अधिकारी जवानों तथा स्कूली बच्चों को सही मार्ग दर्शन कराते रहे. उधर, पांडेयपट्टी स्थित लोयोला स्कूल समेत विभिन्न निजी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.
सार्जेंट मेजर सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर किला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही भव्य परेड का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए पहले से ही परेड में शामिल होने वाले जवानों के साथ स्कूली बच्चों तथा एनसीसी और स्काउट के कैडेट्स को बकायदा पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस लाइन से सैप, सीआईटी, महिला सशस्त्र बल तथा होमगार्ड के अलावा एनसीसी और स्काउट के कैडेट्स तथा पांच स्कूलों के बच्चे शामिल थे. परेड में शामिल होने वालों की सभी ग्रुपों में संख्या 21-21 की रखी गई है

इस दौरान बैंड की धुनों पर बकायदा जवानों और स्कूली बच्चों को कमांड के अनुसार कदम से कदम मिलाते हुए बार-बार परेड करायी जा रही थी, जिससे असली मोर्चे पर पहुंचने के बाद किसी से कोई त्रुटी नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि, जवानों के साथ स्कूली बच्चों का पूर्वाभ्यास लगातार 24 जनवरी तक प्रतिदिन किला मैदान में आयोजित होता रहेगा. इसके बाद 25 जनवरी को सभी को रेस्ट देने के बाद 26 को मोर्चा पर उतारा जाएगा.


















No comments