Header Ads

राजपुर पीएचसी के लिपिक की बाइक बलिया में हुई चोरी ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मित्रता में दी हुई गाड़ी उस समय महंगी साबित हुई जब गाड़ी चोरी हो गई. घटना राजपुर पीएचसी में कार्यरत एक लिपिक के साथ हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर पीएचसी के लिपिक अतीत कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी उनके मित्र दिनेश कुमार सिंह द्वारा उन से उधार मांगी गई थी  गाड़ी को लेकर दिनेश 21 जनवरी की देर शाम उत्तर प्रदेश के  बलिया जिले के रामपुर महाबल के नई बस्ती के रहने वाले दयानंद दुबे उर्फ कंचन जी के घर पहुंचे थे. जहां पहुंचकर दरवाजा खुलवाने के दौरान ही चोरों ने हीरो सुपर बाइक नंबर बीआर 44-जे-2051 चुरा ली. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी नही मिलने पर लिपिक अतीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बलिया के चंद्रशेखर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.


















No comments