Header Ads

मौनी अमावस्या पर लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, आज दान का है विशेष महत्व ..


इस शुभ दिन पर शनि ने अपनी राशि भी बदल दी है. 30 वर्षों के बाद शनि मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. माना जाता है कि, मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
रामरेखा घर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- पड़ोसी देश नेपाल से लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं श्रद्धालु
- गुरुवार से ही शुरु हो गया था श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को सुबह से पुण्‍यकाल शुरू होते ही घंटा घड़ियाल और शंखनाद के बाद मौन डुबकी का सिलसिला शुरु हो गया है. इस शुभ दिन पर शनि ने अपनी राशि भी बदल दी है. 30 वर्षों के बाद शनि मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. माना जाता है कि, मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.


मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त

विद्वत जनों के मुताबिक 24 जनवरी 2020 को सुबह 2 बजकर 17 मिनट से अमावस्या तिथि शुरु हो रही है जो कि, 25 जनवरी 2020 की सुबह 3 बजकर11 मिनट तक रहेगी. श्रद्धालु इसी बीच स्नान करें तो उन्हें विशेष पुण्य की प्राप्ति होगी.

रामरेखा घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

इस दिन मौन होकर स्नान-दान करने का विशेष महत्व है. बताया जाता है कि, इससे अच्छे स्वास्थ्य औऱ ज्ञान की प्राप्ति होती है. एेसे में बक्सर के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. वहीं, इसके पूर्व गुरुवार को ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था. रामरेखा घाट, गोलाघाट, नाथ बाबा मंदिर घाट समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं माना जा रहा है कि तकरीबन चार लाख लोगों ने मौनी अमावस्या के दिन आस्था की डुबकी लगाई.

मौन होकर लोग कर रहे स्नान:

मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि, गंगा स्नान के साथ-साथ लोग यहां से उत्तरायणी गंगा का जल लेकर विभिन्न शिवालयों पर जल अर्पण करते हैं. बक्सर से जल लेकर लोग मोतिहारी, नेपाल, सिवान जिलों में जाते हैं और वहां भगवान शंकर के मंदिरों में शिवलिंगों पर जलार्पण करते हैं.

मौनी अमावस्या पर दान का है विशेष महत्व:

शास्त्रों के अनुसार हर महीने की अमावस्या तिथि पर दान का महत्व होता है, लेकिन इस बार की मौनी अमावस्या बेहद खास है. मान्यता है कि इस दिन तिल, तेल, कंबल, कपड़े और धन का दान करना अत्यंत लाभकारी होता है. जिसकी कुंडली में शनि भारी है उनके लिए इन चीजों का दान करने से काफी लाभ होता है.


















No comments