वीडियो: पहली पत्नी का गर्भापात करा रचाई दूसरी शादी, रेलकर्मी पति समेत 10 पर एफआइआर ..
कोर्ट के आदेश पर महिला थाना में केस दर्ज किया गया था. दोनों के बीच समझौता के तहत पति द्वारा लिखित रूप से नेहा परवीन को अपनी पत्नी स्वीकार करने के बाद सुलह हो गया था. बावजूद पति ने धोखे से पत्नी को दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
अपने पति की तरवीरें दिखाती पीड़ित विवाहिता |
- मामले की जांच में जुटी है पुलिस, 2014 में रचाई थी शादी.
- महिला विकास संघ ने कहा, लड़ाई में देंगे साथ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र के नालबंद टोली में रहनेवाली एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने के साथ ही दूसरी शादी करने के बाद प्रताड़ित कर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई है. मामले में एसपी के आदेश पर महिला थाना में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कुल दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
आरोपी रेलकर्मी |
घटना की जानकारी देते महिला थानाध्यक्ष सुशीला देवी ने बताया कि नालबंद टोली निवासी नेहा परवीन नामक युवती का प्रेम संबंध मुहल्ले के ही पंकज दूबे पिता स्व. विजय दूबे के साथ चल रहा था. दोनों ने 2014 में ही पटना कोर्ट में शादी कर ली थी. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद 2017 में मामला कोर्ट में चला गया तथा कोर्ट के आदेश पर महिला थाना में केस दर्ज किया गया था. दोनों के बीच समझौता के तहत पति द्वारा लिखित रूप से नेहा परवीन को अपनी पत्नी स्वीकार करने के बाद सुलह हो गया था. बावजूद पति ने धोखे से पत्नी को दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. पति की दूसरी शादी कर लेने की जानकारी मिलते ही नेहा परवीन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने के साथ ही आरोपित पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता के गले में मौजूद सोने का मंगलसूत्र छीन लिया.
ना घर की रही ना घाट की नेहा:
नेहा परवीन तथा पंकज दुबे एक ही मोहल्ले में रहते थे पंकज नेहा को अपने प्रेम जाल में फांस लिया दोनों ने शादी की कथा साथ जीने मरने की कसमें भी खाई लेकिन नेहा के परिजनों को दूसरे धर्म में शादी करने की बात नागवार गुजरी तथा उन्होंने नेहा का घर से निष्कासन कर दिया. अब जब पति नेहा का साथ छोड़ चुका है, ऐसे में नेहा के सामने स्थिति यह है कि वह ना तो घर की है और ना ही घाट की.
मामले में पंकज दूबे, पंकज की माँ सविता देवी, पंकज के बहनोई तथा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के भरखर निवासी जनार्दन पाठक, उनकी बेटी, उनकी पत्नी समेत 10 लोगों को अभियुक्त बनाया है.
मामले में महिला विकास मंच के संयोजक गोविंद जायसवाल ने कहा है कि इस परिस्थिति में महिला विकास संघ नेहा के साथ है तथा इस लड़ाई में उनको कानूनी सहायता के अतिरिक्त हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि समाज के कुछ भ्रष्ट लोगों की वजह से मानवता सदैव शर्मसार होती रहती है. ऐसे लोगों को समाज से बहिष्कृत कर देना चाहिए.
देखिये वीडियो:
Post a Comment