इटाढ़ी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या ..
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि, अभी तक मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई जा सकी है. उधर, ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मामला भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस की जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.
- भूमि विवाद में हत्या किए जाने की जताई जा रही आशंका
- मौके पर पहुंचे घटनास्थल की जांच कर रही है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थानाक्षेत्र के चानू डिहरा गांव के समीप एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक विद्यालय जाने से पहले अपने खेतों की तरफ गए हुए थे. बताया जा रहा है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ हो सकता है. क्योंकि, पिछले दो-तीन दिन पूर्व ही मामला सामने आने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को सामान्य कराया गया था.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह (42 वर्ष), प्राथमिक विद्यालय कटरियां में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने स्कूल जाने से पूर्व खेतों की तरफ गए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई. जिससे कि, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि, अभी तक मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई जा सकी है. उधर, ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मामला भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस की जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी. घटना की पुष्टि के लिए जब हमने इटाढ़ी थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो ज्ञात हुआ कि वह घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
- शंकर पांडेय
Post a Comment