Header Ads

45 मिनट तक रुकी रही राजधानी, रेलकर्मियों में हड़कंप ..

सूचना गेट मेन द्वारा तत्काल कंट्रोल और स्टेशन प्रबंधक को दी गई. जबकि, कुछ ही देर बाद राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरने वाली थी. सूचना के बाद अधिकारियोंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानकारियां जुटानी शुरु की.

- इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर टूट गया था ट्रक का गुल्ला
- विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रही कई ट्रेनें

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई. जब नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल जा रही 12310 डाउन राजधानी एक्सप्रेस आकर रुक गई. बताया जा रहा है कि अल सुबह पौने चार बजे  इटाढ़ी रेलवे क्रासिग (70बी) पर ओवरलोड ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने से पौन घंटा तक रेलवे  क्रासिग जाम रहा.

क्रॉसिग जाम होने की सूचना गेट मेन द्वारा तत्काल कंट्रोल और स्टेशन प्रबंधक को दी गई. जबकि, कुछ ही देर बाद राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरने वाली थी. सूचना के बाद अधिकारियोंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानकारियां जुटानी शुरु की.


अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में राजधानी एक्सप्रेस को बक्सर मेन लाइन पर रोक दिया गया. उसके बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया. लाइन जाम होने के कारण सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को चौसा स्टेशन पर रोक दिया गया. इसकी सूचना आरपीएफ को मिलते ही पुलिस के जवान इटाढ़ी रेलवे क्रासिग पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया.

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ चालक देवेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रैक्टर पर ओवरलोड सीमेंट की बोरी लदी थी. जिसके चलते क्रॉसिग पार करते समय उसका गुल्ला टूट गया और क्रॉसिग पर ही ट्रैक्टर फंस गयी. इस दौरान रेलवे क्रॉसिग 45 मिनट तक जाम रहा.










No comments