Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: गंगा के जलस्तर में आई कमी, कर्मनाशा में उफान, खीरी-ईशापुर मार्ग पर चढ़ा कर्मनाशा का पानी ..



बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता एजाज कलीम ने बताया कि गुरुवार को गंगा का जलस्तर जहाँ 59.61 दर्ज किया गया था वहीं शुक्रवार को जलस्तर 59.56 रिकॉर्ड किया गया.
तेज बहाव के बीच जान हथेली पर लिए पुल पार कर रहे युवा


- जान हथेली पर यात्रा कर रहे हैं लोग.
- आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा है गंगा का पानी.
देखिए वीडियो:
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाढ़ की संभावनाओं के बीच शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की गई  मामले की जानकारी देते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता एजाज कलीम ने बताया कि गुरुवार को गंगा का जलस्तर जहाँ 59.61 दर्ज किया गया था वहीं शुक्रवार को जलस्तर 59.56 रिकॉर्ड किया गया.

अन्य नदियों नई भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा जहां जल स्तर घटने की बात कही जा रही है. वहीं राजपुर प्रखंड के ईशापुर-खीरी मार्ग पर कर्मनाशा नदी का पानी चढ़ गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर के बाद पानी धीरे सड़क पर चढ़ने लगा जो कि अब पूरी तरह से सड़क को अपने आगोश में ले चुका है. सड़क पर पानी चढ़ने से लोगों को जान हथेली पर लेकर इस मार्ग पर यात्रा करनी पड़ रही है.

जिला प्रशासन ने बाढ़ में सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है जिसका दूरभाष नंबर 06183-223333 है वहीं आपात स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए अंचलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. सभी अंचलाधिकारियों के नंबर नीचे दिया गए हैं.



















No comments