Header Ads

बिना सोचे समझे किया काम, जलापूर्ति के लिए तोड़ दी नई नवेली सड़क, सदर विधायक ने अधिकारियों को चेताया ..

कहना था कि पाइप बिछाने के दौरान कई जगह से लीकेज की शिकायत मिलने के कारण अभी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा. हालांकि, सड़कों पर पड़ा मलबा हटा कर सड़कों को समतल बनाया जाएगा

- नगर परिषद को दिया निर्देश, पहले टूटी हुई सड़कों को ठीक करें वुडको, तब दें नई एनओसी

- नगर में पैदल चलना भी हुआ मुश्किल.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शहरी जलापूर्ति योजना के दौरान पाइपों को बिछाए जाने के क्रम में नगर की विभिन्न सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. ऐसे में वाहन सवार लोगों को कौन कहे पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए शहरी आवास एवं विकास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी केदार प्रसाद साहू तथा नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी असगर अली से बातचीत की. उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता को हो रही इस समस्या का अविलंब निराकरण किया जाए. इस पर वुडको के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना था कि पाइप बिछाने के दौरान कई जगह से लीकेज की शिकायत मिलने के कारण अभी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा. हालांकि, सड़कों पर पड़ा मलबा हटा कर सड़कों को समतल बनाया जाएगा. जिससे कि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो. दूसरी तरफ विधायक ने नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक पुराने सड़कों को दुरुस्त नहीं कर लिया जाता तब तक नगर परिषद के द्वारा वुडको को नया काम करने की एनओसी ना दी जाए.

तोड़ दी जा रही है बनी बनाई सड़कें और नालियां:

जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान वुडको द्वारा नई-नई बनी सड़कों तथा नालियों को भी तोड़ दिया जा रहा है. जबकि, वुडको तथा नगर परिषद दोनों कार्य एक ही अभियंता के द्वारा किए जाने हैं.  ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर जनता की गाढ़ी कमाई को ऐसे क्यों बर्बाद किया जा रहा है. जबकि, जिन इलाकों में जलापूर्ति पाइप बिछानी है वहाँ नाली-गली का काम पाइप बिछाने के बाद भी किया जा सकता है.









1 comment:

  1. हूजूर ये तो जिला मुख्यालय की गली-सड़क का दंश है, जिले के गावों की स्थिति तो और नारकीय है। बिना इंजीनियर के जल नल योजना का काम पूर्ण हो चला है ।अशिक्षित वार्ड कमिश्नर व अशिक्षित सचिव मिलकर करते हैं जल-नल योजना को पूरा। धन्यवाद वोट का संविधान!

    ReplyDelete