Header Ads

गोवंश रक्षण संवर्धन समिति की हुई बैठक, पंचगव्य को बढ़ावा एवं गौशाला के विकास पर हुई चर्चा ..

गौ-रक्षा के उपाय, गाय की उपयोगिता पर जन जागरण करने एवं गौ पंचगव्य  से निर्मित  जैविक खाद कीटनाशक अधिक से अधिक उपयोग में लाने हेतु किसानों को जागृति कैसे किया जाए. पंचगव्य को बढ़ावा एवम संगठन विस्तार गौ शाला का विकास हेतु विचार विमर्श किया गया

- विश्व हिंदू परिषद की इकाई है गोवंश संवर्धन समिति

- गायों की रक्षा के उपाय उपयोगिता पर जन जागरण का लिया संकल्प.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गोवंश की रक्षा के लिए  लोग अब एकजुट होने लगे हैं. उनकी रक्षा तथा गाय से प्राप्त दूध, गोबर इत्यादि की उपयोगिता को लेकर भी लोग जागरूक हो रहे हैं. शनिवार को गोयल धर्मशाला के प्रांगण में शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर राम त्वज्ञा तिवारी की अध्यक्षता में  भारतीय गौ वंश रक्षण संवर्धन परिषद विहिप की जिला इकाई की बैठक की गई. जिसमें प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख परमेश्वर नाथ पांडेय, जिला अध्यक्ष रोहतास  गोयल, जिला प्रमुख मुकून्द सनातन, वैद्य श्याम विहारी मिश्रा, विभाग महिला प्रमुख मीनाक्षी तिवारी, महिला जिला प्रमुख अनिता तिवारी, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.  बैठक में गौ रक्षा के उपाय, गाय की उपयोगिता पर जन जागरण करने एवं गौ पंचगव्य  से निर्मित  जैविक खाद कीटनाशक अधिक से अधिक उपयोग में लाने हेतु किसानों को जागृति कैसे किया जाए. पंचगव्य को बढ़ावा एवम संगठन विस्तार गौ शाला का विकास हेतु विचार विमर्श किया गया.









No comments