छह चरणों में होगा पैक्स का चुनाव ..
विभिन्न पैक्सों द्वारा सदस्यता सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध करा देनी थी. जबकि, 20 जुलाई को सूची का सत्यापन कर डीसीओ निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे. वहीं, 22 जुलाई को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची का विहित स्थानों पर प्रकाशन करा दिया जाएगा
- चुनाव को लेकर 22 जुलाई को जारी होगी मतदाता सूची.
- 3 अगस्त को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव 2019 का मार्गदर्शन जारी कर दी गई है. सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कुछ छह चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाए्गे. जिसके लिए अंतिम रूप से दावों और आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद 3 अगस्त को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.
इस संबंध में राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा कृषि साख समितियों के चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू कर दी गई है. जिसके तहत विभिन्न पैक्सों द्वारा सदस्यता सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी को उपलब्ध करा देनी थी. जबकि, 20 जुलाई को सूची का सत्यापन कर डीसीओ निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे. वहीं, 22 जुलाई को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची का विहित स्थानों पर प्रकाशन करा दिया जाएगा. जिसके तहत आम नोटिस जारी कर दावे और आपत्तियों के निपटारा के लिए अंतिम तिथि की घोषणा कर दी जानी है. जबकि 1 अगस्त को दावे और आपत्तियां दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख होगी. तथा दावों के निस्तारण के बाद 3 अगस्त को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. हालांकि, इस दौरान बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए अलग से तिथि जारी करने की छूट दी गई है. जिसे संबंधित जिलाधिकारी अपनी सुविधा के अनुसार तय कर इसकी सूचना से राज्य निर्वाचन प्राधिकार को अवगत कराएंगे.
छह चरणों में होगा पैक्स के आ चुनाव:
तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कुल छह चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. जिसके तहत प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 22 से 25 अगस्त तथा मतदान 14 सितम्बर को संपन्न होगा. दूसरे चरण के चुनाव में 26 से 28 के बीच नामांकन के बाद 18 सितम्बर को चुनाव होगा, तीसरे चरण के चुनाव में 29 से 31 अगस्त के बीच नामांकन के बाद 20 सितम्बर को चुनाव होगा. जबकि चौथे चरण में 1 से 3 सितम्बर के बीच नामांकन के बाद 22 सितम्बर को चुनाव और पांचवा चरण में 4 से 6 सितम्बर के बीच नामांकन के बाद 24 सितम्बर को मतदान तथा छठा और अंतिम चरण में 12 से 14 सितम्बर के बीच नामांकन के बाद 26 सितम्बर को मतदान संपन्न होगा. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Post a Comment