वीडियो: शिक्षा पदाधिकारी से विधायक तक दौड़ने के बाद युवा ने दी आत्मदाह की चेतावनी ..
अपने नियोजन को लेकर महीनों तक जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ-साथ सदर विधायक के यहां पहुंच कर भी गुहार लगाई हालांकि, सब जगह उसे केवल आश्वासन ही मिला. ऐसे में सिस्टम की परेशानियों एवं नेताओं की नौटंकी से परेशान होकर उसने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.
- पिता के मृत्यु के बाद अनुकंपा पर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है युवक
- आर्थिक परेशानियों में घिरा तो लिया कठोर निर्णय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिता के स्थान पर अनुकंपा पर नौकरी पाने की आस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद थक हार कर एक युवा ने आखिरकार आत्मदाह की चेतावनी दे दी है. युवा ने बताया कि, उसने पिता के स्थान पर अनुकंपा पर अपने नियोजन को लेकर महीनों तक जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ-साथ सदर विधायक के यहां पहुंच कर भी गुहार लगाई हालांकि, सब जगह उसे केवल आश्वासन ही मिला. ऐसे में सिस्टम की परेशानियों एवं नेताओं की नौटंकी से परेशान होकर उसने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.
युवक सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. इसी बीच सदर प्रखंड के कृतपुरा मध्य विद्यालय में कार्यरत उसके शिक्षक पिता बासुकी नाथ तिवारी की मृत्यु वर्ष वर्ष 2018 के अंतिम महीनों में हो गई. जिसके बाद उसे बक्सर आना पड़ा. बक्सर आने के बाद आर्थिक परेशानियों के कारण उसने पिता के नाम पर अनुकंपा पर अपना नियोजन कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत जिले के कई आला अधिकारियों के साथ-साथ सदर विधायक के यहां चक्कर लगाना शुरु किया. लेकिन, तकरीबन 5 माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद उसके हाथ में कुछ नहीं लगा. सभी उसे आजकल कह टरका रहे हैं. उधर आर्थिक परेशानियों के कारण घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में उसने इस तरह का कदम उठाने का निर्णय लिया है.
मामले में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी से बात करने पर बताया कि, युवक उनके पास आया था तथा उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दिया है शीघ्र ही उसका नियोजन हो जाएगा.
देखें वीडियो:
Post a Comment