Header Ads

बड़ी वारदात: अपराधियों ने बैंक में घुस लूट लिए 11 लाख रुपये ..

तीन बैंक कर्मियों समेत एक ग्राहक को बंधक बना लिया तथा स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने स्ट्रांग रूम में रखे गए 11 लाख 10 हज़ार रुपये की धनराशि को अपने साथ लाए बैग में भर लिया और स्ट्रांग रूम बंद कर चलते बने.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात
- सुबह बैंक खुलते ही पहुँचे थे अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया है. तीन की संख्या पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया तथा कैश काउंटर से 11 लाख रुपये से ज्यादा की राशि को लूट लिया चलते बने.

बैंक कर्मियों को स्ट्रांग रूम में किया बंद:

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे जैसे ही बैंक का ताला खोला गया तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए. उन्होंने बैंक में मौजूद तीन बैंक कर्मियों समेत एक ग्राहक को बंधक बना लिया तथा स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने स्ट्रांग रूम में रखे गए 11 लाख 10 हज़ार रुपये की धनराशि को अपने साथ लाए बैग में भर लिया और स्ट्रांग रूम बंद कर चलते बने.

तकरीबन 10 मिनट बाद बैंक में रुपए जमा कराने पहुंची एक जीविका कार्यकर्ता ने बैंक कर्मियों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला तब जाकर स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

अब तक की सबसे बड़ी लूट: 

बताया जा रहा है कि, इस इलाके में बैंक से लूट की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है. इतनी धनराशि की लूट इसके पूर्व इस थाना क्षेत्र में नहीं हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
















No comments