Header Ads

Buxar Top News: महंगाई इन्हें भी नहीं रास आयी: जदयू पदाधिकारियों ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला ..



 जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ई. रवि प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से देशभर में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं.



- ज्योति प्रकाश चौक के समीप जलाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला.

- नेताओं ने कहा किसान मजदूर की हालत होती जा रही दयनीय, भटक रहे हैं बेरोजगार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक के पास में देशभर में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, तथा डीजल पेट्रोल के दाम में हो रही बेतहाशा विधि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ई. रवि प्रकाश ने बताया कि केंद्र सरकार की नाकामी की वजह से देशभर में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. यह सरकार देश के जनता को ठगने व लूटने का कार्य कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि चार साल में एक भी वादा यह सरकार पूरा ना कर सकी है. ना ही काला धन वापस आया, ना बेरोजगारों को नौकरी मिली ना डीजल पेट्रोल के दाम कम हुए ना ही किसानों के फसल के मुआवजे मिले.


डॉ मुन्ना ठाकुर ने कहा कि भारत से पेट्रोल की खरीदारी कर नेपाल और श्रीलंका 35/40 रुपये प्रति लीटर बेचती है और भारत में पेट्रोल 90 रुपये बिक रहा है. जिससे कि देश के किसान एवं मजदूर के हालात दयनीय होती जा रही है. सरकार की लापरवाही की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं . बेरोजगार नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

पुतला दहन में नीतीश पासवान, वेदव्यास(जदयू महासचिव), चंदन, निकेश, सुनील, पप्पू, राहुल, राहुल पासवान "रावण" ने कहा कि सरकार अब भी नहीं चेती तो आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. नंदन सिंह, बिस्वा यादव, मंतोष कुमार, तौकीर अंसारी, धर्मपाल पासवान, संजय सिंह, अमित कुमार, बैटरी, आनंद कुशवाहा, रवि पासवान समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

- इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट




















No comments