Buxar Top News: दो बाइकों की आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर में घायल की मौत, तीन जख्मी...
"जख्मी तीनों व्यक्तियों को पुलिस एवं राहगीरों की मदद से डुमराव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए किया रेफर,,
- राष्ट्रीय उच्च पथ - 84 छोटका ढकाइच गांव के पास की है घटना.
- इलाज के लिए वाराणसी जाने के क्रम में तोड़ा दम.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राष्ट्रीय राज मार्ग-84 पर तेज रफ्तार बाइक चालकों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गंभीर हादसे सामने आते हैं.
इसी क्रम में मंगलवार को छोटका ढकाईच गांव स्थित एनएच 84 पर दो तेज रफ्तार बाइकों के साथ आमने सामने भिड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए.
इस जबरदस्त टक्कर में एक सेना के जवान सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस एवं राहगीरों के मदद से डुमराव अनुमंडल अस्पताल मे सभी को इलाज हेतु पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोट देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. जहाँ वाराणसी जाने के क्रम में एक बाइक चालक की मौत हो गयी.
बिल्कुल आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर:
जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी व आर्मी के जवान मुन्ना कुमार सिंह उम्र (24 वर्ष) पिता लक्ष्मण सिंह मंगलवार को बाइक पर सवार हो बक्सर जा रहे थे. तभी पूर्वाहन 11:00 बजे छोटका ढकाईच गांव के पास एनएच - 84 पर एक लड़की पूजा कुमारी सड़क पार कर रही थी उसी को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया वाराणसी जाने के क्रम में इंदल कुमार (25 वर्ष) पिता ईश्वर चंद्र सिंह साकिन पुराना भोजपुर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल पूजा कुमारी (20 वर्ष) का इलाज किया जा रहा है.
घटना के बाद से अभी तक इंदर के घर में मातम पसरा हुआ है बताया जाता है कि इंदल की शादी पिछले अप्रैल माह में ही हुई थी. लेकिन, नवविवाहिता को क्या मालूम था कि उसका सुहाग इतनी जल्दी उजड़ जाएगा.
Post a Comment