Buxar Top News: शिक्षक कर रहे मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की
अपात बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय में की गई। जिसमें 27 मार्च से होनेवाले मुल्यांकन कार्य की समीक्षा की
गई। इस दौरान पाया गया कि 11 प्रखण्डो के 95 सीआरसी में पूर्णतः मूल्यंाकन का बहिष्कार किया
जा रहा है। जिसको लेकर डुमरांव प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने नियमित शिक्षको को
मुल्यंाकन कार्य करने हेतु पत्र र्निगत किया गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला
संयोजक धनन्जय मिश्रा ने किया एवं संचालन लालनरायण राय द्वारा किया गया। इस दौरान
शिवजी दुबे, जितेन्द्र राय, अनिता यादव, अखिलेश राय, शशि प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, सुनील प्रसाद, सुदर्शन
मिश्रा, मनोज कुमार, कमलेश पाठक, मेराज अली, मनोरंजन
पाण्डेय, अजय विक्रांत, सुधीर दुबे, अजीत राय समेत
अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Post a Comment