Header Ads

Buxar Top News: रोमांचक मैच में टेन स्टार क्रिकेट क्लब ने सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब को हराया |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में टेन स्टार क्रिकेट क्लब ने सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब दलसागर को 1 रन से हराया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेन स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 30 ओवर में 125 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें सत्यप्रकाश ने 35 एवं अक्षय ने 15 रन का योगदान किया वहीं अतिरिक्त रनों की संख्या 36 थी। इसके जबाब में अशोक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों में श्याम सुन्दर 33, श्रवण कुमार 30, अभिषेक 16 एवं गोपाल ने 10 रन बनाया। इस प्रकार दलसागर की टीम ने 21 ओभर में 124 रन ही बना पायी और 1 रन से हार गयी। 

No comments