Buxar Top News: जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों ने प्रस्तावित आन्दोलन को लिया वापस |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी रमण कुमार
से शिक्षको के सामुहिक निलम्बन निरस्त कराने हेतु मिला जिस पर डीएम ने जिला शिक्षा
पदाधिकारी को दूरभाष पर आदेश निरस्त करने को कहा एवं लम्बी अवधि से विद्यालय से
नदारद रहने या गबन का मामला हो तभी निलम्बन करें। जिसके बाद प्राथमिक शिक्षक संघ
ने 21 मार्च से प्रस्तावित
परीक्षा बहिष्कार एवं मध्यान भोजन बंद करने का आहवान स्थगित किया जाता है।
प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रधान सचिव रामअवतार पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप
सिंह, गोपाल राय, ललिता जीउत, उमेश प्रसाद ठाकुर, किरण कुमार, धनन्जय मिश्रा, कमलेश कुमार, लालबाबु मिश्रा आदि
शामिल रहे।
Post a Comment