Buxar Top News: हेपेटाइटीस बी. टीकाकरण शिविर में 647 बच्चों का हुआ नि:शुल्क टीकाकरण |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को नगर के एम.पी. हाई स्कूल परिसर में डी.सी. इम्यूनाईजेशन
वेलफेयर सेन्टर के द्वारा मुफ्त हेपेटाइटीस बी. टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था की सचिव सुधा अग्रवाल ने बताया
कि हाई स्कूल में नौंवी की परीक्षा का आखरी दिन था इस दौरान अधिक छात्र-छात्राऐं
मौजूद रहे और हमारी सोच थी कि सभी को हेपेटाईटीस बी का टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो
जाय और 647 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। वहीं इस वर्ष संस्था द्वारा
जिले के अधिक से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर
टीकाकरण किया जाएगा। वहीं हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों
और छात्र-छात्राओं को हेपेटाइटीस बी के भयावहता के बारे में बताया। उन्होंने
कहा कि स्वस्थ समाज ही देश को आगे बढ़ा सकता है।
शिविर को सफल बनाने में स्कूल के
शिक्षक दिपक सिन्हा, विनोद कुमार सिंह,
शीला जायसवाल, ज्योति सिंह, सच्चितानन्द सिन्हा, दीपक प्रसाद, संजय कुमार, कुमारी रिशु, कुमारी अनु, मनोज कुमार शर्मा, एलआईसी के वरीय शाखा
प्रबंधक अजय कुमार तथा अजीत कुमार का महत्वपूर्ण
योगदान रहा।
Post a Comment