Header Ads

Buxar Top News: पदयात्रा से शुरू होगा बिहार दिवस, कार्यक्रमों की होगी धूम |



बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर:  22 मार्च को बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में समहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी । डीएम ने 22 एवं 23 मार्च को किला मैदान में समाजिक सुरक्षा, पीएचईडी, खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, उत्पाद, शिक्षा, कृषि, जिविका, नगर परिषद्, आईसीडीएस एवं पविहन विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभागों की उपलब्धियों को दर्शाने को निदेशित किया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् द्वारा पूरे किला मैदान की साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। मुख्य स्टेज का र्निमाण जिला नजारत द्वारा कराया जाएगा वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन सम्भवतः जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। 22 मार्च को किला मैदान से सुबह 6 बजे पदयात्रा निकाला जाएगा।

No comments