Buxar Top News: दहेज़ लोभियों की शिकार हुई महिला, पिता ने लगाई एस.पी. से गुहार |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले महीने की 25 तारीख को मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जासो गांव में एक महिला की मौत हो गयी थी | जिसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया था |
इस विषय में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले मृतका के पिता राम ध्यान राम ने थाने में पति पप्पू कुमार सहित सुसराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी |
इस मामले में कारवाई न होती देख मृतका के पिता ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है | आवेदन में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सुमिता की शादी वर्ष 2013 के रहने वाले पप्पू कुमार से की थी और शादी के दौरान कई मूल्यवान उपहार भी दिए थे | लेकिन दहेज़ लोभियों द्वारा बार-बार दहेज़ की मांग की जाती रही और अंततः उसकी हत्या कर दी गयी |
हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में हत्या की बात सामने नहीं आ रही है |
Post a Comment