Header Ads

Buxar Top News:विभिन्न संगठनों ने किया शहीदों को याद ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव का शहादत दिवस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन की अध्यक्षता में मनाया गया। पार्टी कार्यालय में अमर शहीदों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी । मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह ने जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटीश सरकार का मुकाबला किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। सभा का संचालन बजरंगी मिश्रा ने किया मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरूद्ध पाण्डेय, राहुल आनन्द, हारून खां, राजर्षि राय, विनय सिंह, बुचा उपाध्याय, राजा रमण पाण्डेय, करूणानिधी दुबे, आशिष तिवारी, मन्टु तिवारी, राहुल सिंह, अनुराग त्रिवेदी, जमाल अली समेत अन्य शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ जिले के ब्रहम्पुर प्रखण्ड के गायघाट में श्याम बिहारी ठाकुर की अध्यक्षता में भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव का 86 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान तीनों शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए बतौर अतिथि कांग्रेस नेता बलिराज ठाकुर ने कहा कि इन अमर शहीदों ने अपनी वीरता और आत्मोत्सर्ग से सिद्ध कर दिया कि तरूणाई का जोश बलिदान से नहीं हिचकता। मौके पर कैलाश कुंवर, रामनिवास सिंह, आशीष उपाध्याय, सत्यानन्द मिश्र, अयोध्या राय, रमाकांत सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, हरिहर सिंह, सुमन्त राय, मंटु पाण्डेय, जयप्रकाश तिवारी समेत अन्य ने भी शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यकम का संचालन पूर्व मुखिया ललन पाण्डेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राशबिहारी ठाकुर ने किया। वहीं एआईएसएफ, ऐप्सो तथा प्रलेस के संयुक्त त्तवाधान में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत को क्रांति और शांति के बीच भगत सिंह को समझते हुए विषय पर सेमिनार का आयोजन ऐप्सो के राज्य महासचिव डा. दीपक राय की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन लक्ष्मी कुमारी ने किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला सचिव विमल सिंह ने कहा कि आज की दुनिया में सकारात्मक बदलावों के लिए भगत सिंह के साथ दोस्ताने की जरूरत है। भगत सिंह के विचारों की धारा को तेज करने पर बल दिया था और आज उसी वैचारिकी की जरूरत है। श्री राय ने कहा कि क्रांती की सही समझ ही दुनिया में शांति की स्थापना कर सकती है। इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव ज्योतिश्वर प्रसाद, प्रभात कुमार, कौशल, रवि ओझा, शम्भू तिवारी, सरिता, अंशुमान, अंगद कुमार, सुमिता, धनजी, नीरज, सीमा यादव, दीपक मिश्रा, पृथ्वी, जूली इत्यादि ने संबोधित किया। इस दौरान नरेन्द्र कुमार शर्मा, राम मुरारी, वंदना राय, नूतन राय, वंशनरायण सिंह, शशंाक शेखर आदि उपस्थित रहे। वहीं पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के तहत भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं भारत के छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान सुबह में नगर के मुनीब चौक से क्रांति मार्च निकालकर नगर भ्रमण करते हुए भगत सिंह पार्क पहुचा जहां उनकी प्रतिमा पर नौजवानों द्वारा फूल माला पहनाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। क्रांति मार्च का नेतृत्व अंकित कुमार सिंह एवं धीरेन्द्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वैदही श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, गणेश उपाध्याय, डा. सत्येन्द्र ओझा, संजय गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, अजय मिश्रा, नीरज, राजेश शर्मा, उमेश कुमार राणा समेत अनेको लोग शामिल रहे।












No comments