Header Ads

Buxar Top News:चौसा में 28 मार्च को होगा विराट चईता मुकाबला ।


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा स्टेशन रोड में स्थित आदर्श उच्च विधालय के मैदान में इस माह की 28 तारीख को विराट चईता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महासचिव डॉ. मनोज कुमार यादव ने शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में किया है। डॉ. यादव ने बताया कि इस दो गोला चईता में लोकगायक कमल बास कुंवर व सुदर्शन यादव के बीच चईता गायन का शानदार मुकाबला होगा। चईता गायन की सिमटती लोक संस्कृति को बचाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके सफल आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
हाई स्कूल के मैदान में इसकी तैयारी को लेकर बैठक की गई। इसमे यमुना सिंह, सुनील मालाकार, सैय्यद नसीम अख्तर, रामाशीष कुशवाहा, छठु चौधरी, सोनू उपाध्याय, मंगलदेव पासवान, कैलाश राम, निसार अहमद, राम ईश्वर चौहान, रमेश चौरसिया व अंगद नट सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments