Header Ads

Buxar Top News: राजद एवं जदयू ने जिला प्रशासन के खिलाफ दिया धरना |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद एवं जदयू के संयुक्त तत्वाधान में बीते 10 मार्च को बिजली विभाग में भाजपा के तथाकथित असमाजिक तत्वों द्वारा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेरहमी पूर्वक पिटाई करने तथा प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में गुरूवार को नगर के अम्बेडकर चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष बबलु यादव ने किया एवं संचालन जदयू के राजकुमार निषाद द्वारा किया गया। 
धरना में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद नन्द किशोर राम ने कहा कि विगत दिनों बिजली विभाग में दलित पिछड़ा एवं अनुसुचित जनजाति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिस तरह बेरहमी से बीजेपी के नेताओं द्वारा बर्बरतापूर्वक पीटा गया जिले के इतिहास में यह काला अक्षरों में दर्ज किया जाना चाहिए। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, भरत सिंह, बच्चा यादव, लालबाबु यादव, मोहन चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार को गरीबों दलितों पिछड़ो का असली मसीहा एवं कर्णधार बताया और कहा कि इनके नेतृत्व में समाजिक न्याय के लोग सुरक्षित है। वहीं जिला प्रसाशन द्वारा भाजपा के नामजद नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होने पर आन्दोलन को और भी उग्र किया जाऐगा। धरना में गणपति मण्डल, सुरेन्द्र कुशवाहा, अमीरी लाल यादव, देवेंन्द्र, रमाशंकर कुशवाहा, संतोष यादव, महेन्द्र राम, शाबीर अली, र्निमल पासवान, अंजु देवी, विनोद ठाकुर, मुन्ना पासवान, सुरेश चौहान, मोहन बिन्द कमली देवी, चंदन कुमार, ओम जी,  मो. मुस्तफा समेत अनेको लोग शामिल रहे।


No comments