Header Ads

Buxar Top News: नक्सलियों के ख़िलाफ़ कठोर कारवाई करने की जरूतर- दीपक |


 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की तरफ से घात  लगाकर किये गये हमले में CRPF के जवानों के शहीद होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बक्सर जिले के जिला संयोजक दीपक यादव ने कहा कि आखिर कब तक हम इस तरह से अपने नौजवानों की शहादत को सहते रहेंगे

राष्ट्रवाद व राष्ट्रहित प्रथम का भाव गढने वाले इस सरकार से  हमारी अपेक्षा भी विशेष और अन्य दलों से हटकर है आखिर हम अपने जवानों की हिफाजत के लिए अत्याधुनिक तकनीको  पर अभी तक पीछे क्यों है?

ऐसी पीठ पीछे खंजर घोंपने से मिली शहादत हमें अंदर से भेदती और सालती है ऐसे हमले करने वाले अतिवादी वामपंथी दुश्मनों को नेस्तानाबूत करने की व्यापक और कठोर योजना बनाने की घड़ी आन  पड़ी है हम सब युवा तरुणाई समेत संपूर्ण देशवासी इस दुख की घड़ी में शौक संतृप्त परिवार के साथ खड़े हैं |

No comments