Buxar Top News: शराब के पियक्कड़ों और कारोबारियों पर उत्पाद विभाग का डंडा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर शराबियों तथा शराब के अवैध कारोबारियों पर उत्पाद विभाग ने नकेल कसते हुए डुमरांव का रहने वाला मुकेश कुमार को शराब के नशे में वहीं बारी टोला के विक्रम कुमार को 375 ml. की शराब की बोतल तथा सारीमपुर के रहने वाले अशोक तिवारी को 25 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब की बोतलों के साथ वीर कुंवर सिंह सेतु से पकड़ा गया |
दूसरी ओर उत्पाद विभाग की ट्रेनों में की गयी कारवाई में मुग़ल सराय पटना सवारी गाड़ी में 5 बोतल 750 ml. विदेशी तथा 180 ml के 12 टेट्रा पैक्स की बरामदगी की गयी |
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब बंदी के बाद अवैध रूप से शराब का सेवन व विक्रय प्रतिबंधित है इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा |
Post a Comment