Header Ads

Buxar Top News: अग्नि पीड़ितों के लिए रेडक्रॉस ने बढ़ाये मदद के हाथ ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सहियार गांव में पांच दिन पूर्व हुई आगजनी की घटना से प्रभावित करीब एक दर्जन लोगों के बीच गुरुवार को  तिरपाल, साड़ी, बर्तन, चूड़ा़-गुड़़, खद्यान्न सहित अन्य दैनिक उपयोग के वस्तुओं का वितरण किया गया। 
मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपदा की घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा करना रेडक्रॉस की पहली प्राथमिकता है। जदयू नेता भरत मिश्रा एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. सचिव श्रवण तिवारी आदि का कहना था कि प्राकृतिक आपदा अमीरी-गरीबी की पहचान नहीं करती। ऐसी स्थिति में इंदिरा आवास आवंटन के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएं अग्नि पीड़ितों को मुहैया कराने में प्रशासन को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। ज्ञात हो कि गत दिनों सहियार में हुई आगजनी की घटना में मुन्नी लाल पासवान, चुन्नी लाल पासवान, प्रेमचंद पासवान, सुमित्रा देवी, सुरेश शर्मा, बालखीरा पासवान, बलिराम पासवान, सूर्य पासवान, चितई पासवान, मुन्ना पासवान, सुशील पासवान समेत 10 लोगों का सब कुछ आग के हवाले हो चुका था। आलम यह है कि अग्नि प्रभावित परिवार के लोग खुले आसमान तले दिन गुजारने को विवश थे। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा मुहैया कराए गए राहत सामग्री से पीड़ित राहत महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह, राधेश्याम उपाध्याय, उमाशंकर तिवारी, शकील अंसारी,  मारकण्डेय माली सहित लोग मौजूद थे। 

No comments