Header Ads

Buxar Top News: ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के लिए आगे आया साबित खिदमत फाउंडेशन बांटे गए कंबल ..

साबित ख़िदमद फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

- हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम 
- सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चीनी मिल स्थित मां तालिमी मरकज के प्रांगण में स्थित मौला बाबा की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया. जिसमें मौला बाबा की चादरपोशी की गई तत्पश्चात कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक साबित रोहतासवी ने किया.इस दौरान एच. एफ़. एन. फाउंडेशन, नेपाल के सहयोग से विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ.अरुण कुमार तिवारी, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, मोनालिसा प्रशिक्षण केंद्र के सचिव विनोद कुमार सिंह, आर. एच.एस. अंसारी, नूर हसन अंसारी, अविनाश कुमार, महताब अंसारी तथा सीमा कुमारी के हाथों ठंड के मौसम में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. 

जिसमें शांति नगर की रहने वाली आमना खातून, इंदु तेनालीराम, सैमुन निशा, मोहम्मद असलम, योगेंद्र प्रसाद, जूली, हुस्न आरा, समेत 100 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया दूसरी तरफ मदरसा के यतीम बच्चों मनौवर अंसारी, सलमान रजा, आरिफ रजा, समीर रजा, शहजाद रजा, मुबारक रजा, जहांगीर रजा, इजहार रजा, अब्दुल रहीम कारी, इम्तियाज, बसरा खातून को को भी कंबल का वितरण किया गया.



 इस दौरान सभा में मौजूद अतिथियों ने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन एवम द्वारा हर वर्ष गरीब एवं जरूरतमंदों की यह सेवा एक नेक पहल है. उन्होंने संस्था तथा माँ तालिमी मरकज यतीमखाना के संस्थापक एवं संचालन कर रहे डॉ दिलशाद आलम एवं साबित रोहतासवी के जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है जहां लोग अपने घरों में बच्चों को अच्छी तालीम व संस्कार देने में सक्षम नहीं होते हैं वहीं इस संस्था द्वारा यतीमखाना बनाकर बच्चों की बेहतर परवरिश के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे हैं जो कि अपने आप में एक अनुकरणीय पहल है. वक्ताओं ने समाज के सभी लोगों द्वारा इस तरह के कार्यों में अपनी भागीदारी देने की अपील की. 

कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन माँ शिवरात्रि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलशाद आलम ने किया.


 














No comments